शेर की जुबानी सून ये
शेर की कहानी
यहाँ रैप नहीं होता
तेरे वेहम को भगा दी
लड़किया ना गाड़ी
अपनी अलग ही आबदी
अस्सल रैप का ये ज्वाला
तेरे आत्मा में जगा दी
क्युंकी फर्क है
अह तुझ छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गरमी उससे
ज्यादा गरम मेरा कलम
क्यूं इतना बेशरम
क्या काम का वो आज
जिस्मे तेरा कल नहीं
क्या काम का वो काम
जिसमे तू सफ़ल नही
बल नही, दिमाग की जरुरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
हर मोहल्ले में खेर
आ दादागिरी बंद कर
तू चल तो संभल कर
खुद को तू ढूंढ के
तू उसको अमल कर
नकली गुरुर उसको मसल कर
नकली वज़ूद उसको कुचल कर
आ जरा कम कर
शाणेगिरि कम कर
आ जरा काम कर
लुख्खेगिरि कम कर
आ धंधा कर जो
बुखार तेरे सर पर कम कर
गुरूर ये खतम कर (x2)
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
मोहल्ले में खेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
शेर की कहानी
यहाँ रैप नहीं होता
तेरे वेहम को भगा दी
लड़किया ना गाड़ी
अपनी अलग ही आबदी
अस्सल रैप का ये ज्वाला
तेरे आत्मा में जगा दी
क्युंकी फर्क है
अह तुझ छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गरमी उससे
ज्यादा गरम मेरा कलम
क्यूं इतना बेशरम
क्या काम का वो आज
जिस्मे तेरा कल नहीं
क्या काम का वो काम
जिसमे तू सफ़ल नही
बल नही, दिमाग की जरुरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
हर मोहल्ले में खेर
आ दादागिरी बंद कर
तू चल तो संभल कर
खुद को तू ढूंढ के
तू उसको अमल कर
नकली गुरुर उसको मसल कर
नकली वज़ूद उसको कुचल कर
आ जरा कम कर
शाणेगिरि कम कर
आ जरा काम कर
लुख्खेगिरि कम कर
आ धंधा कर जो
बुखार तेरे सर पर कम कर
गुरूर ये खतम कर (x2)
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
मोहल्ले में खेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
No comments:
Post a Comment