Pages

Thursday, February 7, 2019

Sher aya Sher Song Lyrics in Hindi (हिंदी ) | Gully Boy | Ranveer Singh & Alia Bhatt | Divine & Naezy

शेर की जुबानी सून ये
शेर की कहानी
यहाँ रैप नहीं होता
तेरे वेहम को भगा दी
लड़किया ना गाड़ी 
अपनी अलग ही आबदी
अस्सल रैप का ये ज्वाला
तेरे आत्मा में जगा दी
क्युंकी फर्क है

अह तुझ छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गरमी उससे
ज्यादा गरम मेरा कलम
क्यूं इतना बेशरम

क्या काम का वो आज
जिस्मे तेरा कल नहीं
क्या काम का वो काम
जिसमे तू सफ़ल नही
बल नही, दिमाग की जरुरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत

आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
हर मोहल्ले में खेर

आ दादागिरी बंद कर
तू चल तो संभल कर
खुद को तू ढूंढ के
तू उसको अमल  कर
नकली  गुरुर उसको मसल कर
नकली वज़ूद उसको कुचल कर

आ जरा कम कर
शाणेगिरि कम कर
आ जरा काम कर
लुख्खेगिरि कम कर
आ धंधा कर जो
बुखार तेरे सर पर कम कर
गुरूर ये खतम कर (x2)

आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
सच्चाई की है लेहर
मोहल्ले में खेर

आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर

No comments:

Post a Comment