केहता कुछ और करता है और
लेता है क्यूं तू दिल पे जोर
बातला बातला
कोरी सी रात को भरदे आज
तू खोले दे सब राज राज
बेह जा बेह जा
गुपचुप सा क्यूं है तू ये बाता
कुछ तो हंसी को दे जगा
बेवजह बेवजह
खोये खोये बेपरवा हो
बातों बातों मे सुभह हो
लमहो को ले सजा
नही है तू तनहा
चलू मैं वहां
जहाँ तू चला
चलू मैं वहां
जहाँ तू चला
समझा बुझा के देखते है
दीन दुःख पहले सेंकते हैं
चल बने नयी कहानियना
बेइरादा सड़को पे तारिखो को
ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ ना हो गया
चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
(कैसा भी हो समां )
जहाँ तू चला
(रहूं साथ सदा)
लेता है क्यूं तू दिल पे जोर
बातला बातला
कोरी सी रात को भरदे आज
तू खोले दे सब राज राज
बेह जा बेह जा
गुपचुप सा क्यूं है तू ये बाता
कुछ तो हंसी को दे जगा
बेवजह बेवजह
खोये खोये बेपरवा हो
बातों बातों मे सुभह हो
लमहो को ले सजा
नही है तू तनहा
चलू मैं वहां
जहाँ तू चला
चलू मैं वहां
जहाँ तू चला
समझा बुझा के देखते है
दीन दुःख पहले सेंकते हैं
चल बने नयी कहानियना
बेइरादा सड़को पे तारिखो को
ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ ना हो गया
चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
(कैसा भी हो समां )
जहाँ तू चला
(रहूं साथ सदा)
No comments:
Post a Comment