Pages

Sunday, February 10, 2019

Jahaan tu chala Song Lyrics in HIndi (हिंदी ) | Gully Boy | Ranveer Singh & Alia Bhatt | Divine & Naezy

केहता कुछ और करता है और
लेता है क्यूं तू दिल पे जोर
बातला बातला

कोरी सी रात को भरदे आज
तू खोले दे सब राज राज
बेह जा बेह जा

गुपचुप सा क्यूं है तू ये बाता
कुछ तो हंसी को दे जगा
बेवजह बेवजह

खोये खोये बेपरवा हो
बातों बातों मे सुभह हो
लमहो को ले सजा
नही है तू तनहा

चलू मैं वहां
जहाँ तू चला
चलू मैं वहां
जहाँ तू चला

समझा बुझा के देखते है
दीन दुःख पहले सेंकते हैं
चल बने नयी कहानियना

बेइरादा सड़को पे तारिखो को
ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ ना हो गया

चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
जहाँ तू चला
चालू मैं वहां
(कैसा भी हो समां )
जहाँ तू चला
(रहूं साथ सदा)

No comments:

Post a Comment