Pages

Thursday, February 7, 2019

Doori Poem Lyrics in Hindi (हिंदी ) | Gully Boy | Ranveer Singh & Alia Bhatt | Divine & Naezy


केहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मज़बूरी है

तुमसे हमदर्दी भी
नहीं कर सकता मैं
मेरे बस की बात नहीं है

मैं ये बेहते आंसू पोछु
उतनी मेरी औकात नहीं है

मैं भी यहीं हूँ
तुम भी यहीं हो
पर सच ये है मैं हूँ कहीं
तुम और कहीं

केहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मजबूरी है 

No comments:

Post a Comment