Pages

Wednesday, January 23, 2019

Mere Gully Mein Lyrics in Hindi | मेरे गली में गाने के बोल हिंदी | Gully Boy | Ranveer Singh & Alia Bhatt | Divine & Naezy


माइक चेक बोले
क्या बोलरे ले
गली बॉय
क्या बोलरे ले M.C. शेर

अरे अपुन कुछ करते ना यार अपने पब्लिक के लिए
 करते ना अपने आइबा पटेल लोग के लिए भाई
हां अपने पाशा लोग के लिए
ओ हो एक नंबर
तुम किधर हो किधर हो तुम अभी
बोम्बे सतरह में ऐबा तुम किधर हो
फाइव नाइन (59)

तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
प्रेयर, आरती या नमाज़ मेरे गली में
माँ पे गाली तो चमाट मेरे गली में

पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
अच्छा,
वो निकली तेरे गली से
पर अब वो मेरे गली में

मेरे गली में
गली गली गली में
मेरे गली में
गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
 
मेरे गली में
गली गली गली में
मेरे गली में
गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में

देखो तो इधर
मेरे गली में है घर
छोटे छोटे लेकिन ज़रा देखो
दिल में है जगह
बेशुमार दे पुकार
कभी भी गली से मदत देने को तैयार
गरीबी चलेंगी लेकिन फरेबी करेंगे नहीं
जलेबी तलेंगे लेकिन पटेली रुकेगी नहीं
जहाँ भी चलेंगे बोले हटेला झुकेगा नहीं
क्यों?
क्योंकि हटेला है मेरे गली के तरीका सलीका सिखेला है

रौशन चौखट ये अवली बवाल ये
रौनक बॉम्बे की चौल कमाल ये
सौबत बोहोत’इच मोहब्बत वाले ये
दौलत शोहरत जाके कम लेवे
बंटाई बछि बुमाई गिरगिर पकडे पटरी पर
मच्छी वच्ची फसाई किटपिट कर्वे मर्ज़ी पर
छपरे चुडेवे छपरी देवे इसकी टोपी उसके सर
अड्डी करवे जो भी चेपां चापि उसके पसली पर

मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में

मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में

मचती है खली वली चलता में जबी जबी
we getting money money सब कुछ नवी नवी
छोकरी साथ है तेरे जडती मुझे घड़ी धड़ी
करते कुछ नहीं बाते सिर्फ बड़ी बड़ी
बिछा दूँ पत्ते तेरे खेलता नहीं रमी वमी
मैं और आफत साथ गाने में कोई कमी नहीं
घस कली जॉइंट जली दम लगी लगी
हाथ घुमी साथ लगी भागे मम्मी मम्मी
बोले..

मुश्किल नाम की लड़की है जिसपे मौसी भड़की है
दूसरी लड़की कड़की है जिसपे सबकी हट थी है
तीसरी हम पे मरती है ख़ुशी सब समझती है
चोर मेरे गली में
वो तो साला मंत्री है
रोल मेरे गली में
एक से एक खत्री है झोल मेरे गली में
पूरा करके वट लिए पुलिस आई गली में
चल चल चल चल मेरे शूटर सारे वट लिए

मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
पुरे शहर की आवाज़ मेरे गली में

मेरे गली में गली गली गली में
मेरे गली में गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में

मेरे गली में मेरे गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
मेरे गली में मेरे गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में

मेरे गली में गली गली गली में
तेरे शूटरों का ख़ास मेरी गली में
मेरे गली में गली गली गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में मेरे गली में..

No comments:

Post a Comment