Pages

Thursday, January 10, 2019

Gully Boy | Asli Hip Hop Lyrics in Hindi (असली हिप हॉप हिंदी Lyrics)

खड़ा हूँ  कैसे मैं यहां पे अब ना पूछना
दर्द शायरी मैं तुझको चाहिए साबुत क्या
शिखर यह सोच पर जुड़ा हूँ मैं ज़मीन से
यकीन तुमको ना पर आगे आया मैं यकीन से

लाख नफ़रतें हों साथ माँ का प्यार है
हंसी है उसकी जीत मेरी
कैसे जाऊं हार मैं
काट लो ज़ुबान , आसुओं से गाऊंगा
गाड़ दो बीज हूँ मैं , पेड़ बन ही जाऊंगा

दिल था टुटा तब हिप हॉप मेरे साथ था
उजाले मिलने में मुझे
हाँ रात का ही हाथ था
कलाकार मैं, कल को आकर दूँ
यही  है मेरा धर्म
मेरी दूसरी कोई जात ना

माँ है रब मेरी
गल्ली ये मेरी माशूका
लड़का येड़ा मैं जुखाने पर भी ना जुखा
सुन रहे जो मुझे बेशुमार प्यार उनसे
बनाता गीत मैं
पर मैं खुद बना हूँ तुमसे

गौर कर लो मेरी बातों पे तुम ध्यान दो
नैनों को मैं नम करूँ
सुकून मैं देता कान को
चिल्लाओ ज़ोर से उठाओ अपने हाथ तुम
असली हिप हॉप से मिलाएं हिंदुस्तान को

हिंदुस्तान को , हाँ जी हिंदुस्तान को
असली हिप हॉप से मिलाएं हिंदुस्तान को
 हिंदुस्तान को , हाँ जी हिंदुस्तान को
असली हिप हॉप से मिलाएं हिंदुस्तान को
क्या!

अपना time आयेगा!!

No comments:

Post a Comment